वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा और मधुसूदन अग्रवाल के संचालन में संपन्न हुई इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी की एक बैठक

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी की आवश्यक मीटिंग वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा के अध्यक्षता में रॉयल प्लाजा कंपलेक्स मैं व मधुसूदन अग्रवाल जी के कुशल संचालन में संपन्न हुई बैठक में अरुण पाठक, कंचन प्रभा राणा,विनोद मित्तल, दिवाकर गुप्ता, विश्वास सक्सेना, तेजिंदर सिंह, आर्यन, सौरभ सक्सेना, सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार चौहान ने

संबोधित करते हुए पिछले दिनों देश के अंदर हुए कार्यों के विस्तार से चर्चा की जिसमें प्रमुख रूप से कानून में संशोधन करके न्याय को सुलभ बनाना अनावश्यक कानून को समाप्त करना निरपराध व्यक्ति को असमंजस की स्थिति से बाहर निकाल कर उसको न्याय दिलाना राष्ट्रीय ध्रुव और राजद्रोह के फर्क को समझना पोक्सो एक्ट में सजा का प्रावधान अधिकतम किया जाना जिससे जघन्य अपराधों की रोकथाम हो सके किसी भी केस में जांच अधिकारी के लिए समय सीमा व निर्धारित मापदंड तय किए गए वीडियो साक्षी को मैने किया गया इसके अतिरिक्त उन्होंने मौलिक अधिकारों संवैधानिक अधिकारों के विषय में भी विस्तार से बताया बैठक को संबोधित करते हुए जगदीश लाल पावागढ़ जी ने उच्च का धारा 370 35 से आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा

की भारत सरकार के कार्यों की सराहना की की उन्होंने देश में एक देश एक कानून एक विधान की परंपरा को आगे बढ़ाया फंडामेंटल राइट्स के विषय में भी विस्तार से चर्चा हुई लॉ कॉलेज के प्रोफेसर दिवाकर गुप्ता ने लोक अदालत के महत्व पर भी प्रकाश डाला होली के महोत्सव पर आयोजित बैठक में अरुण पाठक एवं कंचन प्रभा ने बैठक को काव्य में करते हुए अनेक कविताएं सुने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *