यदि हर मतदाता जागरुक हो कर अपने मत का प्रयोग करेगा तभी एक राष्ट्र की उन्नति होगी व तभी एक उन्नतशील राष्ट्र का निर्माण होगा.हरीश संदोरिया

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी)मतदाता जागरुकता एवं पंजीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई – प्रेरणा सैनी नेहरू युवा केंद्र, हरिद्वार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान व निर्वाचन आयोग हरिद्वार के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली संत कृपाल नगर रावली महदूद में शत प्रतिशत मतदान की लोगों से अपील की। कृपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना शर्मा व प्रधानाध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली एवं अपनी ही सरकार हैं, मत देना अधिकार हैं। देश के मतदाता है, वोट देना आता है। आन बान और शान से, सरकार बने मतदान से। उम्र 18 पूरी है, मत देना बहुत जरूरी है। प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता है। रैली के पश्चात मतदाता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता हरीश संदोरिया ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि यदि हर मतदाता जागरुक हो कर अपने मत का प्रयोग करेगा तभी एक राष्ट्र की उन्नति होगी व तभी एक उन्नतशील राष्ट्र का निर्माण होगा। इस कार्यक्रम में मनोज कुमार पाल अध्यक्ष बहुउदय लोक सेवा संस्थान, नेहरू युवा केंद्र, हरिद्वार से विकासखंड बहादराबाद की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रेरणा सैनी, अधिवक्ता हरीश संदोरिया, श्रीमती रंजना शर्मा प्रधानाचार्य, श्री दिनेश शर्मा प्रबंधक, इंदु चौहान, मधु ठाकुर, मोनिका, अमृता भटोला, शिखा, रितु, शक्ति रानी, रेनू, विनीता, कोमल, मधु शर्मा, नीरज, लखविंदर, आराधना, पूजा, निशा, मुस्कान, सोना, शिखा चौहान, चांदनी, रंजीत, हर्षित, काजल, सहित आदि युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *