कोर विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक उत्सव जायन-2024 का सफलतापूर्वक समापन

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार तीन दिन तक चले सांस्कृतिक उत्सव जायन-2024 का समापन देर रात पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर श्रेयांस जैन ने किया एवं यह कार्यक्रम संस्थान की कार्यकारी निदेशक चारू जैन के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसके संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप चौधरी, सह-संयोजक इशिता पंत, समन्वयक कुणाल मिश्रा प्रियांशु राज कुमार, अश्विन और अहमद सरजिल रहे।

इस कार्यक्रम जायन को संस्थान की धरोहर के रूप में देखा जाता है जिसे प्रति वर्ष छात्र,शिक्षक एवं कर्मचारीगण बड़े उत्साह से आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ छात्रों की विभिन्न प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है। जायन-24 विभिन्न संकायो एंव वर्षो के 80 से ज्यादा छात्रों की एक टीम द्वारा लगन से आयोजित किया गया है। इस वर्ष जायन-2024, 3 -5 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया। जायन-24 मे आयोजित किए गए मुख्य कार्यक्रम गायन, नृत्य, नाटक, स्ट्रीट बैटल, टग वॉर, डीजे नाइट, स्टैंडअप कॉमेडी, भांगड़ा नाइट, फैशन शो और सेलिब्रिटी नाइट थे। इस वर्ष कार्यक्रम में अनेको ऐसे कार्यकर्मों का आयोजन हुआ। जिससे छात्रों को प्रबंधकीय कौशल, संगठनात्मक कौशल विकसित करने और छात्रों की छिपी प्रतिभा का पता लगाने में मदद मिलती है। प्रत्येक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ विश्वविद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाता है। इस साल बैंड रॉकडेंस विजेता रहा।और बॉलीवुड व पंजाबी गायक गुरनाम

भुल्लर द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी गयी, जिसके अंतर्गत उन्होंने समां बांधने के साथ-साथ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रतिभागियों और आयोजन टीम के उभरते उत्साह और प्रतिभागीता की दृष्टि से, जायन का यह संस्करण हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में समस्त आयोजन समिति को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जैसी जैन ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। श्री जैसी जैन ने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं में प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम की सफलता मे सहभागिता देने वाले छात्रों कर्मचारी एवं शिक्षकों की प्रशंसा की उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है जिससे छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी उच्च अधिकारी शिक्षकगण कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *