शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किए गए वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद राजीव सैनी…….

ब्यूरो रिपोर्ट

हरिद्वार आज ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर की ओर से अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन 2024 का आयोजन किया गया।जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित मुख्य अतिथि के रूप में पदम श्री योग गुरु डॉ भारत भूषण, सेठपाल सिंह,राजन सक्सेना,आई ए एस अधिकारी अखिलेश मिश्रा के द्वारा आर.एन.आई. इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार के प्रवक्ता रसायन शास्त्र एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजीव सैनी को शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षा रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किए जाने पर देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी,राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख एडवोकेट आशीष राष्ट्रवादी,डॉ संजय सैनी,आर.एन.आई.इंटर कॉलेज भगवानपुर प्रबंधक ज्ञानचंद गुप्ता,प्रधानाचार्य डॉ अशोक शर्मा आर्य, आलोक कंडवाल,पंडित आशीष शर्मा जी एवं समस्त विद्यालय की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजीव सैनी बहुत ही मधुर भाषी एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं।कई उच्च पदों पर रहते हुए बड़े ही असधारण कार्यों को निष्ठा पूर्वक किया है।उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए विभिन्न संगठनों के द्वारा राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किए जाने पर राजीव सैनी ने आयोजन समिति और अपने सभी शुभचिंतकों,शिक्षक साथियों, कॉलेज प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *