हिंदू युवा वाहिनी के स्थापना दिवस पर रखी गई आदिशक्ति महाकाली आश्रम कनखल हरिद्वार में बैठक….

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष लक्की वर्मा और हरिद्वार के नगर अध्यक्ष योगेश सिंगवाल के नेतृत्व में हरिद्वार में आदिशक्ति महाकाली आश्रम कनखल धर्मशाला में हिंदू युवा वाहिनी की बैठक की हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रेम सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ: विशाल गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीपक प्रज्वलित करके की गई और प्रदेश अध्यक्ष लकी वर्मा के द्वारा अतिथि गणों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया सभी सदस्यों ने लक्की वर्मा का अभार व्यक्त किया

कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी हरिद्वार विक्रमजीत सिंह और विनीत हिंदू ने संभाला संगठन में कुछ नए सदस्यों की भी घोषणा की गई और कुछ सदस्यों की उनके कार्यों को देखते हुए पदोन्नति भी की गईजिसके दौरान राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ ने सभी को बताया संगठन के बारे में बताया

संगठन क्या है संगठन कया है और किस प्रकार कार्य करता आ रहा है और क्या-क्या कार्य किया और बीच-बीच में सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपने सवाल पूछे और उनका अच्छा जवाब पाया विक्रम सिंह राठौड़ ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी संगठन एक परिवार है पर हम सब इसके कार्यकर्ता हैं कोई भी बड़ा छोटा नहीं है सब एक समान है और हम सभी को साथ लेकर चलते हैं और उन्होंने कहा कि सभी को अपने-अपने पदों की गनिमा रखते हुए अपने कार्य को मेहनत इमानदारी से

करना चाहिए ताकि नए सदस्यों का उत्साह बडे़ और उन्होंने बताया की सभी अध्यक्षों का एक अपना पर्सनल कार्यालय अवश्य होना चाहिए ताकि जो भी बाहर से हिंदू होने के सदस्य आते हैं कार्यालय में बैठकर चर्चा कर सके बैठो के दौरान मौजूद सदस्य राष्ट्रीय हिंदू युवा वाणी के अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़, प्रेम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लकी वर्मा, मोती बाबा प्रदेश मंत्री,योगेश सिंगवाल शहर अध्यक्ष, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय विक्की शर्मा, कमल बिरला, कुणाल त्यागी डॉक्टर विशाल गर्ग, प्रदेश

उपाध्यक्ष अमित वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी बिक्रमजीत सिंह, विनित हिंदू, नीरज मलिक, निशांत त्यागी, पवन पाल, आकाश,तुषार चौधरी, नवीन कश्यप, अनिल कुमार,रिंकू, सुरेश यादव, पुष्पेंद्र, शुभम गुप्ता, अखिल रंजन, समीर गुप्ता, संदीप चौधरी, प्रमोद चंद, रजत सिंह, सुनील राठी, अभिनव कौशिक, परमेंद्र पंडित, कमल बिरला, अंकित, विक्की मिश्रा, कुंवर पाल राणा, मोहित पंडित, शुभम, शेखर कौशिक, जसवीर गुर्जर, सुनील शास्त्री, संजय खट्टर, और अन्य सदस्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *