राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहदेवपुर, हरिद्वार में समग्र शिक्षा के अंतर्गत करियर एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हरिद्वार बहादराबाद राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहदेवपुर, हरिद्वार में समग्र शिक्षा के अंतर्गत करियर एवं गाइडेंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्र पंचायत 17 पीतपुर सुमित कुमार रहे। अति विशिष्ट अतिथि में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहार नगर की डॉक्टर जयश्री त्रिपाठी एवं डॉक्टर अनिता कुशवाहा रही। मुख्य वक्ता प्रमोद कुमार सिंह अंग्रेजी अध्यापक रा.उ.मा.वि. सहदेवपुर एवं सहवक्ता श्री सचिन ममगंई फार्मेसिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहार नगर थे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने बच्चों का आह्वान किया कि इस आधुनिकता एवं संचार क्रांति के दौर में वे अपने परिवार एवं नैतिक मूल्यों से अवश्य जुड़े रहें। आई.सी.टी एवं संचार साधनों के उपयोग, दुरुपयोग, इसके बारे में बरती जाने वाली सावधानियों आदि पर प्रमोद कुमारसिंह ने विस्तार से बताया। फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं कैरियर निर्माण पर सचिन मंगाई फार्मासिस्ट आयुषविंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारनगर ने बच्चों को बहुत विस्तार से बताया और इस क्षेत्र में आगे आने के लिए आह्वान किया। डॉक्टर जयश्री त्रिपाठी ने किशोर/किशोरी स्वास्थ्य पर विस्तार से जानकारियां दी,साथ ही किस प्रकार स्वस्थ जीवनचर्या अपनायी जाए इस पर भी व्याख्या दिया।डॉक्टर अनिता कुशवाहा ने जीवन में योगासन प्राणायाम एवं संतुलित भोजन के महत्व पर बच्चों को बहुत ज्ञानवर्धक जानकारियां दी इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्षा सरस्वती पाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंजीत सिंह, एसएमसी सदस्य बनीराम, नाथीराम, जंग बहादुर, ऋतुबाला,जावेद आलम आदि भी उपस्थित रहे। विद्यालय के विज्ञान अध्यापक किशोरी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। अन्य वक्ताओं में दिनेश कुमार वर्मा, विपिन कुमार बंसल, राजेंद्र सिंह,कु. तरुण धीमान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का समापन सामूहिक जलपान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *