ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार (संसार वाणी) आज दिनांक 18-07-2024 को वरिष्ठ अधीक्षक हरिद्वार द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में दिनांक 22-07-2024 से प्रारम्भ हो रहे सुप्रसिद्ध कांवड़ मेले के सम्बन्ध में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया गया , जिसमें कांवड़ मेले को सकुशल सम्पादन हेतु जिन- जिन अधिकारियों को निम्नानुसार जो टास्क दिये गये थे उसके सम्बन्ध में विस्तृत से अपड़ेट लेते हुए जो कार्यवाही अभी शेष रह गयी है उसे दो दिवस के भीतर प्रशासनिक अधिकारियों के आपसी समन्वय बनाते हुए पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिये गये-
1- हाईवे पर स्थित होटल, ढाबो एवं अन्य खाने-पीने की दुकानों का निरीक्षण कर उक्त के मालिकों द्वारा रेट लिस्ट लगायी गयी हो और क्यू०आर० कोड में प्रदर्शित किया जाये।
2- हाईवे पर लगने वाले भण्डारों की सूची तथा उक्त भण्डारा स्थल की क्षमता, वाहन पार्किंग की व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति पर कार्यवाही।
3- प्रत्येक ड्यूटी पाइण्ट पर लगने वाले पुलिस बल की सख्या की सूचना एवं जिन सामान, उपकरणों / ससाधनों की आवश्यकता पर कार्यवाही।
4-अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित थानों में ड्रोन की उपलब्धता एवं ड्रोन संचालक के नाम व मोबाईल नम्बर की सूची के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही।
5- कांवड़ मेला क्षेत्र में कहाँ-कहा बडे फायर टेण्डर लगेगे, छोटे फायर टेण्डर कहा-कहां लगे उन जगहों को चिन्हित करेगें बैरागी कैम्प में कितने छोटे फायर टेण्डर लगेगें उनकी सूची, कहाँ-कहाँ पर फायर पुलिस बल की डियूटी लगेगी तथा छोटे फायर टेण्डर कितने लगाये जाये की कार्यवाही।
6- कांवड़ मेला ड्यूटी हेतु गैर जनपद एंव पैरामिल्ट्री फोर्स की रहने एंव खाने की व्यवस्था पर की गयी कार्यवाही।
7- सभी कर्मचारियों को बारिश के चलते समय रहते बरसाती, छाता इत्यादि दे दिया जाए।
8- बैठक में पुराने कांवड़ मेले में सामने आई कमियों को देखते हुए इस बार के ड्यूटी पॉइंट में, पॉइंट टू पॉइंट समीक्षा की गई और और ड्यूटी स्थल की ग्रेविटी के हिसाब से पुलिस फोर्स का चयन किया गया।इसके अतिरिक्त और भी अनेक मुद्दों पर चर्चा जारी है।उक्त अवसर पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी ट्रैफिक/क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी/सदर जितेंद्र मेहरा, सी.ओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, सीओ सिटी जूही मनराल, सी.ओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह, सीएफओ अभिनव त्यागी, टीआई हरिद्वार सुशील कुमार, प्रभारी सीपीयू हितेश कुमार, प्रभारी कांवड़ सेल, वाचक कमल मोहन भंडारी, आर.आई समरवीर रावत एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित हैं।