हमारे अंकल MLA हैं…हूटर बजाती काली फिल्म वाली स्कॉर्पियो हुई सीज, पुलिस ने पकड़ा युवक का झूठ – HARIDWAR SCORPIO CHALLAN

हरिद्वार(संसार वाणी) हमारे अंकल MLA हैं…हूटर बजाती काली फिल्म वाली स्कॉर्पियो हुई सीज, पुलिस ने पकड़ा युवक का झूठ – HARIDWAR SCORPIO CHALLANउत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के युवक बीजेपी का झंडा लगी स्कॉर्पियो में थे सवार, कार पर विधायक का स्टीकर लगा थाहूटर और काली फिल्म वाली स्कॉर्पियो का हरिद्वार: इन दिनों उत्तराखंड की चारधाम यात्रा चल रही है और तमाम तरह के लोग वीआईपी सुविधा लेने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार में सामने आया है. यहां पुलिस रूटीन चेकिंग पर थी. तभी हूटर बजाती, फर्राटे भरती एक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी. पुलिस ने देखा स्कॉर्पियो पर आगे विधायक और ब्लॉक प्रमुख के स्टीकर लगे हुए हैं. इसके साथ ही कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई है. UP50DA0801 नंबर की कार पर बीजेपी का झंडा भी लगा था. इसके बाद कार सवार युवक और पुलिस के बीच रोचक वार्तालाप हुआ.ऑपरेशन लगाम में फंसे आजमगढ़ के स्कॉर्पियो सवार युवक: दरअसल इन दिनों चारधाम यात्रा और आने वाली कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है. इसी के तहत ‘ऑपरेशन लगाम’ चलाया जा रहा है. ताकि लोग ट्रैफिक नियमों के दायरे में ही अपने वाहन चलाएं. इस दौरान हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो को रोका गया गया. ये स्कॉर्पियो हूटर बचाती हुई दौड़ रही थी. कार में पूरी ब्लैक फिल्म लगी हुई थी. साथ ही कार के आगे विधायक और ब्लॉक प्रमुख के स्टीकर भी लगे हुए थे. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी का झंडा भी कार के फ्रंट पर लगा हुआ था.विधायक हैं हमारे अंकल…

युवक बोला- हमारे अंकल विधायक हैं: स्कॉर्पियो रोककर जब पुलिस ने पूछताछ की तो ड्राइवर के बगल में बैठे युवक ने उन्हें अरदब में लेने की हर कोशिश की. युवक ने बताया कि उसके अंकल आजमगढ़ जिले की किसी विधानसभा सीट से विधायक हैं, इसलिए कार में यह सब लगा हुआ है. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो कार सवार युवकों की हकीकत सामने आ गई.पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार युवकों का झूठ पकड़ा: इस युवक के कोई भी चाचा विधायक नहीं हैं. इसके साथ ही कार के आगे जो ब्लॉक प्रमुख नाम का स्टीकर लगा हुआ है, वो भी दूर का रिश्तेदार है. इसके बाद पुलिस ने कार से काली फिल्म उतारते हुए कार का चालान भी कर दिया. इसके बाद रविवार को हूटर बजाते, रौब गांठते काली फिल्म चढ़ाकर स्कॉर्पियो दौड़ाते युवक रविवार से सोमवार सुबह तक पुलिस थाने में कार छुड़वाने की गुहार लगाते कार का चालान होने के बाद थाने में स्कॉर्पियो सवार युवक जानकारी देते हुए श्यामपुर के थाना प्रभारी नीतिश शर्मा ने बताया कि-चारधाम यात्रा एवं कांवड़ मेला को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों के सख्त पालन हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा एक ब्लैक स्कॉर्पियो को काली फिल्म और अवैध हूटर लगे होने पर जब्त किया. वाहन पर विधायक और ब्लॉक प्रमुख के स्टीकर भी लगे पाए गए. जांच में पता चला कि वाहन में सवार चार युवक हैं. आजमगढ़ के दूर के रिश्तेदार ब्लॉक प्रमुख से संबंधित हैं. पुलिस ने मौके पर ही शीशों से काली फिल्म और हूटर हटवाए. दोनों स्टिकर हटवाकर विधिक कार्रवाई की.-नीतीश शर्मा, थाना प्रभारी, श्यामपुर-हूटर और काली फिल्म वाली स्कॉर्पियो का हुआ चालान: युवकों ने पूछताछ में बताया कि वो केदारनाथ जा रहे थे. रास्ते में पुलिस ने रोके और रौब गांठने के लिए ही उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो में हूटर के साथ विधायक और ब्लॉक प्रमुख के स्टीकर लगाए हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!