बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक कार्यक्रम “मन की बात” के 112वें संस्करण को नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर मंडल के नवोदय नगर में बूथ संख्या 188 पर कार्यकर्ता बन्धुओं तथा स्थानीय क्षेत्रवासियों के साथ सुना और एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर वहां नगर पालिका द्वारा करायें जा रहे सड़क व नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने कार्य करवायें जाने पर राजीव शर्मा का स्वागत अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम जन आंदोलन बन गया है मन की बात कोटी कोटी भारतीयों के मन की बात है उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है मन की बात में देश के कोने कोने से लोग जुड़े हैं हर आयु वर्ग के लोग जुड़े हैं राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण पालिका क्षेत्र में लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सभी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लें। साथ ही उन्होंने नवोदय नगर में विकास कार्यों का
निरीक्षण कर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दियें और कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आयेगी और आने वाले दिनों में सम्पूर्ण पालिका क्षेत्र में अनेक विकास कार्य शुरू करवायें जायेंगे।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, बूथ अध्यक्ष नरोत्तम, दीपक नौटियाल, मुकेश रावत, वेदांत चौहान,बची सिंह, राम निवास, मनवर रावत, काजल, केवल सिंह , मुकेश रावत , आनंद सिंह नेगी, सुरेश बलोदी, विवेक, सीमा पार्टी कार्यकर्ता बंधु व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।