बिक्रमजीत सिंह
इंडियन रेसलर ग्रेट खली का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके लिए लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। खली को भारत के विशाल लोगों में गिना जाता है और अब उनका जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह दुनिया की सबसे छोटी महिला को एक हाथ से उठाकर हवा में झुला रहे हैं।ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को कतई पसंद नहीं आया है।बता दें कि दुनिया की इस सबसे छोटी महिला का नाम ज्योति आम्गे है। ज्योति की उम्र 31 साल है और उनका कद 2 फुट है। खली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने एक हाथ से ज्योति को उठाया है। लोग इसपर कमेंट्स कर रहे हैं और कह रहे हैं कि खली को ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि ज्योति कोई बच्ची नहीं हैं।एक यूजर ने लिखा, “खली सर वो एक नाबालिग है।” एक यूजर ने लिखा, “वो कोई खिलौना नहीं है।” खली ने जिस तरह ज्योति को पकड़ा है यूजर्स को अच्छा नहीं लग रहा है, कुछ लोगों ने उन्हें कहा है कि ये बैड टच है, वो बच्ची नहीं है। वहीं कुछ लोग वीडियो को एन्जॉय कर रहे हैं।आपको बता दें कि ज्योति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे छोटी महिला कहा गया है। उनका ये कद एक्लेजिया के कारण है। गौरतलब है कि ज्योति कोई आम महिला नहीं, वो अमेरिकन हॉरर स्टोरी फ्रीक शो में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह यूके चैनल की डॉक्यूमेंट्री और ‘बिग बॉस 6’ में नजर आ चुकी हैं।ज्योति का जन्म नागपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम किशन जी और मां का नाम रंजना आम्गे है। वह चार भाई बहन हैं और ज्योति के बारे में कहा जाता है कि वो शादीशुदा हैं, हालांकि कोई पुष्टि नहीं हुई है।