बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) गौवंशों की सुरक्षा पर हो रही चर्चा में परम पूजनीय श्री महाराजजी ने एक संवाद में कहते हुए संदेश दिया कि ‘नगर की रक्षा नगर निगम करता हैं और गौवंशों की रक्षा राजा को करनी चाहिए’।
श्रीमहाराज जी ने श्रीमद्भागवदगीता ‘महाराजभाष्य’ के दोनो भाग जतिन शर्मा को भेंट कर बताया की श्री कृष्णायन देसी गौ रक्षा एवं गोलोक धाम सेवा समिति हरिद्वार में हजारों की संख्या में गौवंशो की सेवा की जा रही है। महाराजजी ने बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित भारतवर्ष में जहां – जहां गौवंश की सेवा करने का अवसर मिल रहा है वहां – वहां महाराजजी के शिष्यों द्वारा गाेवंशों की सुरक्षा के लिए सेवाएं पहुंच रही है। महाराज जी के शिष्य इसमें पूर्ण रूप से सहयोग करते हैं भारत सरकार एवं सभी राज्य सरकार द्वारा भी समय-समय पर गौवंशो की सुरक्षा के लिए और पालन पोषण देखरेख के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं वह पहले से और बेहतर हो गए हैं जिसके लिए सभी स्वजनों को बहुत-बहुत साधुवाद दिया।