बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) उत्तरकाशी भीषण त्रासदी आपदा को लेकर आज दिनांक 7/8/2025 को यूथ कांग्रेस रानीपुर विधानसभा हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा मृतकों की आत्मा की शांति प्रदान करने के लिए ज्वालापुर जटवाडा पुल पर माँ गंगा के किनारे कैंडल जला कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा कर श्रद्धांजलि सभा अर्पित की गई जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।मुस्लिम सेवा संगठन जिलाध्यक्ष, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अथर अंसारी ने इस प्राकृतिक आपदा के वक्त मुस्लिम समाज से ज्यादा से ज्यादा अस्तगफर अस्तगफिरुल्लाह पढ़ने को कहा है क्योंकि कुरान में कहा गया है कि जब इस तरह की प्राकृतिक आपदाएं आफते जलजले आए तो उस वक्त अपने रब को याद करे तौबा करें और उससे मदद मांगे उन्होंने कहा है कि खुदा बड़ा ही रहम करने वाला है

मदत करने वाला है उन्होंने कहा है कि पूरा मुस्लिम समाज इस दुःख की घड़ी में अपने उत्तराखंड वासियों के हर समय हर तरह से साथ खड़ा है और हर संभव मदद करने के लिए भी तैयार हैं।रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष गौरव चौहान ने कहा है कि हम इस दुःख की घड़ी में उत्तराखंड वासियों के साथ खड़े हैं उन्होंने बार बार इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं पर दुःख जताया है और भगवान से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्राथना भी की है और कहा है कि जल्द ही रानीपुर विधानसभा यूथ कांग्रेस के साथी उत्तरकाशी हर संभव मदत के लिए पहुंचेंगे।उपस्थित रहें :- जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस लक्ष्य चौहान , अमित नौटियाल ब्लॉक अध्यक्ष , कांग्रेस पार्षद अकरम अंसारी , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी जी , शहजाद कुरैशी जी , मनव्वर त्यागी जी, शादाब कुरैशी जी , इरशाद गॉड, शाहनवाज गॉड, सौरभ सैनी , जॉनी राजौर , समीर अंसारी , इरफान सलमानी , अजीम अंसारी , कय्यूम सलमानी , विकास शर्मा जी , अमित कुमार जी , आसिफ मलिक, अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।