बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) भेल/7/25 हरिद्वार भेल में बुधवार शाम 7 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार भेल मेन गेट ब्लॉक-1 क्षेत्र में भेल प्लांट की छत की रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इस दौरान ठेकेदार का मजदूर अचानक छत से नीचे गिर गया। गिरने की वजह से गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।फिलहाल मामले की जांच जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि काम के दौरान सुरक्षा उपायों का सही से पालन नहीं किया गया था, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। लोगों ने प्रशासन से निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।