बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) 18 अगस्त। उत्तराखंड क्रांति दल ने चंद्रनगर गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक एवं पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट ने तरूण हिमालय टिबड़ी स्थित कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर हो। बद्रीनाथ मास्टर प्लान योजना निरस्त की जाए। जनप्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त व गुंडागर्दी पर रोक, रोजगार में मूल निवासियों को प्राथमिकता, राज्य में अवैध मतदाताओं की जांच आदि मुद्दों को लेकर 19 अगस्त को गैरसैंण में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। दिवाकर भट्ट ने कहा कि पहले राज्य बनाने के लिए लड़े थे। अब राज्य बचाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। जिन उम्मीदों और सपनों को लेकर उत्तराखण्ड के लोगों ने अलग राज्य के लिए संघर्ष किया। राज्य बनने के बाद उन मुद्दों पर कोई काम नहीं हुआ। जिससे अलग राज्य के लिए संघर्ष करने वाले लोगों में निराशा है। इस दौरान बलसिंह सैनी, गोकुल सिंह रावत, सुमित अरोड़ा, सरिता पुरोहित, रविंद्र वशिष्ठ, जसवंत सिंह बिष्ट, कमल सिंह राणा, कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, कमल भंडारी, कमल शर्मा, पंडित ब्रजमोहन शर्मा, पंडित आशु मोहन आदि मौजूद रहे।