हरेला पर्व पर रोटरी क्लब कनखल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार संसार वाणी दिनांक 18-07-2025 को सिडकुल कोतवाली के पास रोटरी क्लब कनखल हरिद्वार की ओर से रविवार को हरेला पर्व पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 50 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों की ओर से अनूठी पहल करते हुए माता-पिता और परिजनों के नाम, एक पौधा अभियान की शुरूआत की। रविवार को शुरू हुए अभियान में क्लब के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों और पुलिस प्रशासन ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर अधिकाधिक पौधरोपण कर हरेला पर्व मनाने की भावना को सार्थक किया। इसके बाद सभी सदस्यों ने पेड़ों की देखभाल की जिम्मेदारी की शपथ ग्रहण की।

मुख्य रूप से उपस्थित डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि हरेला पर्व हमें न केवल हरियाली की महत्ता बताता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। हमें हरेला पर्व पर ही नहीं हर समय पेड़ पौधों का ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर पेड़ लगाने भी चाहिए और ईनकी देखभाल भी करनी चाहिए और उन्होंने कहा के रोटरी क्लब कनखल की यह पहल निश्चित ही समाज में पर्यावरणीय चेतना और भावनात्मक समर्पण का सुंदर संदेश प्रसारित करती है।


क्लब के सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है lऔर उन्होंने बताया “एक पेड़ मां के नाम अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि यह मातृ-स्नेह और प्रकृति की सुरक्षा का प्रतीक भी है। रोटरी क्लब कनखल की यह पहल निश्चित ही समाज में पर्यावरणीय चेतना और भावनात्मक समर्पण का सुंदर संदेश प्रसारित करती है।मौके पर सचिव राजीव अरोड़ा, कोषाध्यक्ष चेतन घई, और प्रोजेक्ट चेयर गौरव शर्मा, डॉ॰ विशाल गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी बिक्रमजीत सिंह, पुलिस टीम से अनुज चौधरी, मीनाक्षी बिष्ट देवेन्द्र चौधरी, राजवीर आदि और भी सदस्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!