बिक्रमजीत सिंह
देहरादून (संसार वाणी) कभी-कभी हमारी सहूलियत ही हमारी जान की दुश्मन बन जाती है. अगर आप भी गाड़ी खड़ी करके AC चला कर लंबे समय तक उसमें बैठ रहे हैं, बातचीत कर रहे हैं, शराब इत्यादि पी रहे हैं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. क्या आप सोच सकते हैं कि कार में AC चलाकर लंबे समय तक बैठे रहने और उस पर शराब पीने से मौत हो सकती है. ऐसा ही कुछ देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में हुआ है. पुलिस को सोमवार को सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर खड़ी कार में महिला और पुरुष की लाश मिली थीं. जांच में जो सामने आया उस पर यकीन करना मुश्किल था.26 अगस्त की सुबह देहरादून की राजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक कार के अंदर महिला और पुरुष अचेत अवस्था में पड़े नजर आ रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में दोनों मृत पाए गए. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आसपास तलाशी ली. लेकिन कोई भी ऐसी वस्तु नहीं पाई गई जिससे दोनों की मौत के मामले को सुलझाने में मदद मिल सके. हालांकि, पुलिस को कार की तलाशी में शराब की बोतल मिली. पुलिस की मानें तो दोनों की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है. दोनों काठ बंगला क्षेत्र के रहने वाले थे. व्यक्ति वाहन चालक था, जबकि महिला विधवा थी. प्रारंभिक जांच में दोनों की मृत्यु का कारण गाड़ी में बैठकर लंबे समय तक AC चलाना पाया गया है.