बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र को वृक्षों से आच्छादित कर प्रदूषण से मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ हरेला महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में जय बद्री विशाल समूह, टिहरी विस्थापित जनकल्याणकारी समिति सहित अनेक सामाजिक संगठनों व भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने टिहरी विस्थापित कालोनी में अनेक स्थानों पर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया तथा नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष द्वारा सभी को ट्री गार्ड सहित पौधें भेंट किए गए जिनको सभी ने अपने अपने क्षेत्र में रोपित किया। इस अवसर पर नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी को हरेला पर्व की
शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेला पर्व हमें पर्यावरण से जोड़ता है पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड की संस्कृति हैं पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं ये हवा को शुद्ध रखते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं अगर हम अच्छा जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और हमें ऐसा करने के लिए आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण,खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत हम सब मिलकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर अपनी भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करें । उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा शिवालिक नगर मंडल में हरेला पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है
पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बूथों पर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया और कार्यकर्ताओं ने इनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, प्रमोद डोभाल, अंशुल शर्मा,ज्योति थपलियाल, मंजू नैनवाल, मंजू नेगी ,अनीता बिष्ट ,दीप्ति नेगी बिना भंडारी ,सुरजी रावत, आशा सजवाण, सरोज बहुगुणा, विमला गुसाईं, सुमन सेमवाल, देव विख्यात भाटी, वेदांत चौहान, जोगेन्दर पंवार, दिगम्बर भारद्वाज, भूपेंद्र चौधरी,प्रणय चौरसिया, गजेन्द्र सिंह,सुनिल, एस पी बोढियाल, भीम सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद मलासी, प्रेम सिंह नेगी, कुंवर सिंह गुसाईं, खेम सिंह रावत, परशुराम वर्मा, खेम सिंह, राजेश्वरी नौटियाल, देवेश्वरी नेगी, कांती मुलासी, राधा रावत, पुष्पा रावत, रिना नेगी, रिचा शर्मा, जय बद्री विशाल समूह व टिहरी विस्थापित जन कल्याण समिति के सदस्य, पार्टी कार्यकर्ता बंधु व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।