बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) शासन ने हरिद्वार जिले की बी.एच.ई.एल रानीपुर विधानसभा में राज्य योजना के अन्तर्गत सड़क निर्माण के तीन कार्यों के लिए 232.64 लाख रुपये की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसका जीओ जारी कर दिया गया है । सरकार ने सड़क निर्माण के लिए 30,000 रुपये की टोकन राशि भी जारी कर दी है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर राज्य योजना से विधानसभा के अंतर्गत नगरपालिका शिवालिकनगर के वार्ड-13 के केशवनगर में आंतरिक गलियों की इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य, रोशनाबाद की आंतरिक गलियों की इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य तथा ग्राम सभा रावली महदूद की आंतरिक सड़कों का इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य किया जाना है। योजना के अन्तर्गत कुल 2.5 किमी सड़क निर्माण किया जाना है।

निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया है।
सरकार द्वारा शासनादेश पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रदेश के लिए विकासपरक सोच से ही विकास कार्य धरातल पर तेजी से आ रहे हैं। क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता है सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर हैं भाजपा शासन काल में रानीपुर विधानसभा में विकास की नई गाथा लिखी है । उक्त सड़को की टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर जल्द ही निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।