सरस्वती संगीत केंद्र के द्वारा धूमधाम से मनाया गया पहला संगीत समागम…..

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार सरस्वती संगीत केंद्र के द्वारा राजपूत धर्मशाला कनखल हरिद्वार में पहला संगीत समागम होली मिलन के उपलक्ष में रखा गया जिसकी शुरुआत रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर कर की गई हसानंद जी महाराज के द्वारा मंत्र उच्चारण कर प्रोग्राम शुरू किया गया जिसमे मंच संचालन का कार्यभार बिक्रमजीत सिंह के ऊपर रहा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण और सभी सुनने वालों ने बच्चों के गीतों का खूब आनंद लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, राजीव शर्मा (शिवलीकनगर नगर पालिका परिषद)

समाज सेवक डॉक्टर विशाल गर्ग, श्रमजीवी पत्रकार इकाई के जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे, समाज सेवक विश्वास सक्सेना,हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष लकी वर्मा, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मिडिया प्रभारी अमित वर्मा उपस्थित रहे सरस्वती संगीत केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष चरण सिंह अरोड़ा (गुरु जी) ने कहा कि हमें

बहुत खुशी हो रही है कि हमारे विद्यार्थी इतना अच्छा गा रहे हैं हम पूरी कोशिश करेंगे कि उनको एक अच्छा मंच दे पाए और आगे वह अपने मां-बाप और देश का नाम रोशन करें कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक आदि चौहान ने कहा कि मुझे भी आज यहां आकर बहुत अच्छा लगा मन प्रसन्न हो गया इतना

अच्छा सभी बच्चे गा रहें है साथ उन्होंने सरस्वती संगीत केंद्र के संस्थापक चरण सिंह अरोड़ा (गुरु जी) बधाई दी के वह भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे है जो बच्चों को एक नया फिल्ड दे रहें है साथ ही शिवालिक नगर नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए सभी बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी सभी गाने वालों की बहुत तारीफ की और सभी को बहुत ही मंडप जाकर सुना,डॉक्टर विशाल गर्ग ने भी बताया कि उनको भी प्रोग्राम में आकर बहुत अच्छा लगा और संगीत की लाइन बहुत अच्छी लाइन है उन्होंने कहा कि (जगत में अगर संगीत ना होता तो कोई किसी का मीत ना होता) और ज्ञान प्रकाश पांडे ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए अपने विचार रखें सभी गाने वाले बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की

कामना की उन्होंने बताया कि हरिद्वार में बहुत जल्दी ऐसा मंच तैयार होने जा रहा है जिस पर ऐसे सभी बच्चों को मौका दिया जाएगा जो किसी न किसी कारण आगे नहीं आ पाते प्रोग्राम की व्यवस्था हसानंद जी महाराज और विक्रमजीत सिंह ने बहुत ही अच्छे तरीके से संभाली कार्यक्रम में उपस्थित सरस्वती संगीत केंद्र के (संस्थापक-अध्यक्ष) चरण सिंह अरोड़ा (गुरु जी), सरस्वती संगीत केंद्र के सचिव हसानंद जी, महाराज,

पूनम, जीवन जोशी, तन्मय, लवली दिलावरी, अंकित सैनी, ईशान बेनर्जी, दीपक उपाध्याय, प्रियांशु उप्रेती, लकी, खगेंद्र शर्मा, जयस अरोड़ा, कृष्णा दीदी कथा वाचक, विक्रमजीत सिंह (विक्की),सचिन भट्ट, जानवी, रितु शर्मा, जोगिंदर, अरविंद, टीकम मोनी, संतोष तिवारी, शुभम, ईशान बेनर्जी,डॉ ललित वर्मा, प्रतिमा,अंकित, प्रकाश जी आश्रम वाले, काजल प्रजापति,शुभम अरोड़ा आदि अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!