ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार (संसार वाणी) प्रचलित कांवड़ मेले में डाक कांवड़ का दौर शुरु होते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर यातायात के कुशल प्रबंधन एवं नियमों को सही तरीके से लागू कराने की दिशा में काम करते हुए शहर क्षेत्र में आज सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान प्रेशर हॉर्न लगाकर एवं साइलेंसर हटाकर दौड़ाए जा रहे वाहनों के चालकों पेंच कसते हुए बिना साइलेंसर व वैध काग़ज़ात के 64 दोपहिया वाहन सीज किए गए।चंडी चौक, शारदानंद घाट, ऋषिकुल तिराहा, हरि लोक तिराहा, शंकराचार्य चौक, जटवाड़ा पुल आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस की कार्यवाही देख 03 दोपहिया चालक अपने दोपहिया को मौके पर ही छोड़कर भाग गए।
उक्त दोपहिया वाहनों को लावारिस में दाखिल किया गया है/*कार्यवाही का विवरण*-1- बिना साइलेंसर सीज़ वाहन- 642- लावारिस वाहन सीज-33- मॉडिफाइड साइलेंसर व बिना वैध काग़ज़ के चालान -344- वसूला गया संयोजन शुल्क- ₹31000/-