राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित हुए बच्चों को हरिद्वार ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से पूरी तरह प्रायोजित किया जाएगा….रविंद्र परमार

ब्यूरो रिपोर्ट

हरिद्वार (संसार वाणी) कल दिनांक 20 जुलाई 2024 को देहरादून में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जेवियर स्कूल में किया गया। जिसमें उत्तराखंड राज्य से लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया वहीं हरिद्वार जिला से लगभग 25 बच्चों ने राज्य स्तर प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। जिसमें 10 से ज्यादा बच्चे हरिद्वार जिला के राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुए इस प्रतियोगिता में मॉडर्न चिल्ड्रन अकादमी हरिद्वार से सात बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें दो बच्चों का सिलेक्शन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी से वीर धीमन और दक्ष ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में

अपनी जगह बनाई वहीं पर कुशल मौर्य ने सिल्वर मेडल जीता। भूमि, अर्णव यादव, आयुष राणा और आध्या शर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रतियोगिता के बाद हरिद्वार पहुंचने पर मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा सैनी ने सभी बच्चों का स्वागत किया और बच्चों को बधाई दी। हरिद्वार जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र परमार ने बताया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित हुए बच्चों को हरिद्वार ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से पूरी तरह प्रायोजित किया जाएगा और सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की हरिद्वार के सभी खिलाड़ियों को नई तकनीकी से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण कराया जाएगा। हरिद्वार और रुड़की के प्रमुख प्रशिक्षक वीरेंद्र और मनु सोनकर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *