संस्कार, संस्कृति चेतना के उद्घोष के साथ हुआ, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का समापन

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार । समाज सुधार, समरसता, राजनीतिक चेतना, समाजिक उत्थान एवं राष्ट्रीय एकता सहित अन्य उद्देश्य को लेकर स्थापित संस्था अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति की बैठक स्थानीय होटल में उत्तराखंड प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित की गई। सम्मेलन में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्कल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, सिक्किम सहित अन्य प्रांतों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। सम्मेलन के दौरान सभी सदस्यों ने समाज ने कुरितियों को समाप्त करने एवं नई चेतना जगाने का संकल्प लिया।‌ रविवार को दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने अपने संबोधन में सम्मेलन के इतिहास, एवं कार्यकलापों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पिछले अधिवेशन में पारित प्रस्तावों में मायड़ भाषा का प्रचार, प्री वेडिंग फोटोशूट, सड़कों पर नृत्य, ड्रेस कोड का विरोध, विवाह समारोह में मद्यपान निषेध पर जागरूकता,डिजिटलीकरण पर हो रहे कार्यक्रमों विचार साझा किए।

इसके बाद ही शानदार आयोजन के लिए उत्तराखंड के पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं राष्ट्रीय महासचिव कैलाशपति तोदी कोलकाता में आयोजित बैठक के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कराया। कार्यक्रम के दौरान अगला सम्मेलन सूरत, गुज़रात में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजीत जालान ने संगठन की मजबूती को लेकर नए सदस्यों को जोड़ने पर जोड़ दिया। उन्होंने समाज में फैल रहे कुरीतियों को दूर करने को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी को पगड़ी पका एवं भगवान राम मंदिर का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के पहले समापन हुआ। वहीं दूसरे सत्र में उत्तराखंड प्रांत के पदाधिकारियों ने भावी योजनाओं पर विचार विमर्श किया। इस मौके पर उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष संतोष खेतान, संजय गोरखा, महेश जालोन, रंजीत जालान, सुभाष अग्रवाल, मधुसूदन सीकारिया, संजय जाजोडिया, विनोद कुमार लोहिया, रंजीत टिबडे़वाल, अमित जालान, विनोद अग्रवाल, राहुल शर्मा, संजीत, दीपक, अजय,कमल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *