बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार 31 जुलाई को पांच सितारा होटल अशोका नीति मार्ग डिप्लोमेटिक इन्क्लेव चाणक्यपुरी नई दिल्ली में डॉ॰ चंद्र लाल भारती को राष्ट्रीय भारत रत्न से सम्मानित किया गया। डॉ॰ भारती उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के विकास खंड नौगांव के ग्राम ब्यांली पट्टी बनाल के मूल निवासी हैं जो वर्तमान में बिंडलास रिवर वेली कुंआवाला देहरादून में निवास करते हैं। डॉ॰ भारती लोक निर्माण विभाग हरिद्वार में सिविल इंजिनियर हैं। सरकारी सेवा में रहते हुये 1994 से लगातार जनसेवा करते आ रहें हैं। डॉ॰ भारती जनसेवा,सामाजिक सेवा विशेषकर गरीबों के प्रति इनके द्वारा विशेष कार्य किया गया है। मेधावी एवं ग़रीब बच्चों की उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा में इनका विशेष योगदान रहता हैं।

सैकड़ों बच्चों को इनके द्वारा आर्थिक सहयोग किया जाता है। सामाजिक जागरूकता में इनका अहम योगदान रहता है। गांव-गांव जा कर डॉ॰ भारती ने कैंप लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया है। भारतीय संविधान की हजारों पुस्तकें गांव-गांव जा कर इनके द्वारा निःशुल्क वितरित की गई हैं। इनके द्वारा विभाग से अवकाश ले कर गांव की 20-20 किलो मीटर की पैदल यात्रा कर भारतीय संविधान को घर -घर तक पंहुचाया है। रेप पीड़ित कई बालिकाओं को इनके द्वारा सरकारी एवं निजी सहायता/आर्थिक सहायता की गई है। पीड़ित व्यक्ति के साथ हर समय खड़े रहने के कारण लोग इन्हें बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के नाम से भी जानते हैं। दलित उत्थान में इनका विशेष योगदान है। उत्तराखंड के दलितों का कहना है कि जिन्होंने डॉ॰ अंबेडकर नहीं देखा है वे डॉ॰ भारती को देख लें। दलित समाज़ डॉ॰ भारती के प्रति अटूट विश्वास है। दलित हित में इनका सराहनीय कार्य हैं।