बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) धर्मनगरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में स्थित गुरू कृपा भवन में श्राद्ध पक्ष पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। दिनांक 6 सितंबर से नित्य नियमानुसार राजाराम महाराज के सानिध्य में कथा व्यास संतश्री कृपाराम महाराज द्वारा संचालित है। श्रीमद् भागवत कथा विगत 16 दिन से श्राद्ध पक्ष में संतश्री कृपाराम महाराज के मुखारविंद से चल रही श्रीमद् भागवत कथा सानंद विराम हुई। महाराज श्री ने सभी श्रोताओं को व्यसनों का त्याग करने का संकल्प कराया जिसमें उपस्थित लोगों ने सहमति जताई और सहर्ष गलत व्यसन को त्याग करने की शपथ ग्रहण की।मुख्य अतिथि हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के प्रतिनिधि के रूप में पार्षद आकाश भाटी , विदित शर्मा सहित कथा श्रवण करने पहुंचे। क्षेत्र पंचायत ग्राम हरिपुर कलां भाग तीन से लक्ष्मी जुगरान के पति सुनील भाई भी श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे।


राजस्थान से आए बहुत से परिवार ने श्राद्ध पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर तीर्थ यात्रा का लाभ उठाया। श्रीमद् भागवत की आरती कर सभी श्रोताओं को नित्य नियमानुसार प्रसाद वितरण किया गया। राजस्थान के सोनी परिवार द्वारा मुख्य रूप से मुख्य संयोजक रूप से सहयोग किया।गुरुकृपा भवन में प्रतिवर्ष श्राद्ध पक्ष में 16 दिन के लिए तीन पहर प्रातः, दोपहर, सांय कालीन में संतों का भंडारा चलाया जा रहा है। महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी हर वर्ष की भांति इस समय हुआ है। कहा कि भारत भ्रमण करते हुए संपूर्ण भारत में श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की जाती है पर विशेष रूप से श्राद्ध पक्ष पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हरिद्वार में किया जाता है।