श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने जिलाधिकारी हरिद्वार को ऐतिहासिक कांवड़ मेला सम्पूर्ण होने के उपरांत किया सम्मानित…..

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) 26 जुलाई:हरिद्वार में आयोजित कांवड़ मेला 2025 के सकुशल एवं सफल आयोजन के उपलक्ष्य में आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारीयो/सदस्यों द्वारा हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को चुन्नी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस वर्ष का कांवड़ मेला ऐतिहासिक रहा, जिसमें लगभग 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा का पवित्र जल उठाया और अपने-अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान किया।मेले के समापन के पश्चात जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में घाटों की विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सफाईकर्मियों व अन्य विभागों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। हरकी पौड़ी सहित तमाम प्रमुख घाटों पर सफाई व्यवस्था को त्वरित रूप से बहाल किया गया ताकि हरिद्वार की स्वच्छ छवि बनी रहे।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रशासन की तत्परता, पुलिस व्यवस्था और सफाई कर्मियों की मेहनत के कारण ही इतना बड़ा आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हो सका।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश पांडे ने कहा:“कांवड़ मेला जैसे विशाल धार्मिक आयोजन का शांतिपूर्ण और सफल संचालन हरिद्वार प्रशासन की सूझबूझ और कुशल प्रबंधन का प्रतीक है।”“हमने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, ताकि उनके नेतृत्व और पूरी प्रशासनिक टीम की मेहनत को सार्वजनिक रूप से सराहा जा सके।”“हरिद्वार ने इस बार लगभग 5 करोड़ श्रद्धालुओं की सेवा कर यह सिद्ध कर दिया है कि यह शहर न केवल आध्यात्मिक राजधानी है,

बल्कि व्यवस्थागत दृष्टि से भी अनुकरणीय बन चुका है।”“पत्रकार यूनियन की ओर से हम प्रशासन को धन्यवाद देते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में भी हम सकारात्मक पत्रकारिता और सामाजिक उत्तरदायित्व में अपना योगदान देते रहेंगे।”जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा:“कांवड़ मेला 2025 का सकुशल संपन्न होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरी जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, सफाईकर्मियों और स्वयंसेवी संगठनों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।”“श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता हमारी प्राथमिकता रही, और हम यह देखकर संतुष्ट हैं कि हरिद्वार ने एक बार फिर अपनी व्यवस्थाओं से देश-दुनिया को संदेश दिया है।”“मैं समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों और मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मिलकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाया।”“मेला समापन के बाद चलाए गए विशेष सफाई अभियान का उद्देश्य यही है कि श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हरिद्वार हमेशा स्वच्छ और व्यवस्थित बना रहे। प्रशासन अपनी ओर से हर संभव प्रयास करता रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!