बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) सोमवार से चल रहे सात दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा कावड़ सेवा शिविर का समापन डॉ राहुल आर्य मेडिकल टीम द्वारा रविवार को सफल रूप से समापन किया गया । शिविर में शिव भक्तों ने आयुर्वेद चिकित्सा का भरपूर लाभ उठाया । आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ राहुल आर्य ने शिविर में पारंपरिक चिकित्सा और ऋषि मुनियों द्वारा ग्रंथो में लिखित विद्घ कर्म और अग्निकर्म चिकित्सा से शिव भक्तों और कावडियो का इलाज किया । डॉ रश्मि आर्य द्वारा शिविर में महिला शिवभक्तों की चिकित्सा की गई । पंचकर्म चिकित्सा में नस्य, अभ्यंग चिकित्सा भी दी गई । पंचकर्म थेरेपिस्ट अभिषेक द्वारा थैरेपी चिकित्सा सेवा दी गई । फार्मेसिस्ट जुबेर , फार्मेसिस्ट मुकेश गुप्ता , फार्मेसिस्ट हेमराज द्वारा प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई गई । शिविर कमिटी में सीशवाल धाम आदमपुर मंडी हिसार के मुख्य कार्यकर्ता अजीत सिंह , सुनील शर्मा , संदीप शर्मा ,पवन शर्मा इत्यादि मौजूद रहे । शिविर के सफल संचालन में विन ट्रस्ट फार्मा कंपनी से सुंदर मेहता , सर्च फार्मा कंपनी से राजकुमार जी, झंडू से अमरजीत शाह, रसायनी आयुर्वेद से पवन शर्मा जी मौजूद रहे ।