पेंटागन मॉल के हाईपन बैंकट हॉल में मनाया गया रोटरी 31 व स्थापना समारोह……

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) दिनांक 7/6/2025 को मनाया गया पेंटागॉन मॉल के हाइपन बैंकट हॉल में रोटरी का 30 व स्थापना समारोह कार्यक्रम की दीप प्रज्जवलित कर और बच्चों के भक्ति गीत पर नृत्य के साथ की गयी मंच संचालन राजीव अरोड़ा मौजूदा सचिव के द्वारा किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय गान से शुरुआत कर प्रोग्राम को आगे बढ़ाया रोटरी क्लब कनखल में विश्चिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ॰विशाल गर्ग ने कहा कि एक साल के अंदर हमारे प्रेजेंट सेक्टरी चेंज होते हैं जब भी प्रेजेंट सेक्री चेंज होते हैं इंस्टॉलेशन के रूप में रोटरी क्लब कनखल ईस कार्यक्रम को मनाता है। आज हमारे क्लब के जो पुराने अध्यक्ष उन्होंने अपना कार्यभार जो है नए अध्यक्ष और सचिव को दे दिया एक साल पूरा रोटरी के नए बने अध्यक्ष है और सचिव को काम करने के लिए मिलता है जिसमें हमारे बहुत से कार्यक्रम जैसे कि ब्लड डोनेशन कैंपस, शिक्षा शौचालय बनवाना, समय समय पर मैडिकल कैम्प्स, और भी काफी सारे नये प्रोजेक्ट्स रहते हैं और ऐसी सभी तरह की सोशल सर्विस जो भी मानव जाति को लाभ पहुंचाती है हम लोग सभी के लिए करते हैं और साथ ही उन्होंने कहा रोटरी का सिर्फ यही मकसद है कि किसी तरह से जरूरतमंदो तक पहुंचा जाए और उनकी सेवा की जाए इसको लेकर पूरा का पूरा जो क्लब है वह हर साल तैयार होता है जो हमारे अध्यक्ष है वो हर साल नए प्रोजेक्ट करते हैं में

हिंदुस्तान में रोटरी बहुत बड़ी संस्था और पूरे विश्व के अंदर रोटरी फाउंडेशन जो चैरिटी करती है उस चैरिटी के द्वारा बहुत बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे विश्व में किए जाते हैं जैसा कि हमारी डीजी रीटा कालरा ने बताया कि नेपाल के अंदर पानी देने का मामला हो चाहे सोमालिया के अंदर विक्टिम को लाभ पहुंचाने का या दक्षिण अफ्रीका के गरीब देशों में खाना खाद्य सामग्री पहुंचाना और पोलियो को भी रोटरी ने जड़ समेत पूरे देश से उखाड़ दिया है और आज पूरे विश्व में सिर्फ दो ही देश ऐसे हैं जो पोलियो से फैक्टेड था पूरा विश्व पोलियो से रहित हो चुका है यह सब रोटी फाउंडेशन की ताकत है। और उन्होंने सब को रोटी फाउंडेशन के साथ जुड़ने की अपील की और जनसेवा करने को कहा साथ ही ये रोटरी क्लब के अध्यक्ष हैं हरपाल सिंह ने बताया रोटरी का मकसद जन सेवा करना है। इस तरह से हम लोग साधारण लोगों के साथ पूरा साल काम करते हैं। जरूरतमंद लोग हमें अपनी दिक्कतें बतातें हैं चाहे वो व्हील चेयर का मामला हो या किसी बच्चे की फीस का मामला हो या और भी हर तरह का प्रोजेक्ट हो जिसको हम लोग मिल करते हैं और उन्होंने बताया के अच्छा लगा कि जो आज पहला दिन था जिसमें हमने कॉफी ग्रोथ देखी है पिछले 30 सालों में तो यह बहुत अच्छा साइन है रोटरी का

परिवार बड़ा हो रहा है तो ज्यादा बड़े प्रोजेक्ट कर पाएंगे और सेवा भी ज्यादा कर पायेंगे इन्वायरमेंट को लेकर भी काफी प्रोजेक्ट रखेंगे और पानी बचाव के ऊपर काफी प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे, और हम स्कूल में टॉयलेट नहीं है तो वह भी हम प्रोवाइड करते हैं और सिर्फ बेटी बचाओ से नहीं होगा बेटी पढ़ाने के अलावा उसकी सेहत का भी ख्याल रखना होगा, उत्तराखंड में भी कम से कम हम 500 बच्चियों को वैक्सीनेट कर चुके हैं और उनके साथी नए सदस्यों का स्वागत किया और धन्यवाद। किया कार्यक्रम दौरान मुख्य अतिथि रीटा कालरा (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) क्लब के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह, क्लब सेक्रेटेरी राजीव अरोड़ा, क्लब ट्रेजर चेतन घई, साहिल चावला, मनोज सुबुद्धि, अक्षय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, डॉक्टर विशाल गर्ग, अभिषेक अरोड़ा, हनी चावला, अनिल खुराना, विवेक गर्ग, अनुभव गर्ग, अशेष सपरा, तनुज गर्ग, शिलू भाटिया, प्रवीण चावला, गौरव शर्मा, केशव जोशी, सिमरन कौर, अंशुल जैन, कपिल कुमार, बिक्रमजीत सिंह, राकेश शर्मा, सुशील मोगा, बीके सिंह, रोहित राजपूत, आलोक गर्ग, नितिन चौहान, ममता आदि और भी सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!