बिक्रमजीत सिंह
ऋषिकेश (संसार वाणी) दिनांक २०.०७.२०२५ को ऋषिकेश के शास्त्री नगर निवासी समाज सेवक सुशील कुलियाल , विजय सेमवाल और प्रमोद कुमार और नगरवासियों द्वारा महपौर शम्भु पासवान और पार्षद रेहा संजय ध्यानी दोनों जन प्रतिनिधियों को नगर में बुलाया गया और उन्हें नगर के जन समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया, बताया गया की नगर में पार्क का निर्माण हो और, मुख्य मार्ग से लेकर नगर के अंदर सीसीटीवी की व्यवस्था हो, नगर में चल रहे सीवर लाइन के कार्य को तेजी से पूरा किया जाये, नगर की सभी सड़को और नालियों का पुनर्निर्माण और अन्य समस्योओं के बारे में चर्चा की गयी, इस मौके पर महेश शर्मा ,कमला शर्मा नगर की पूर्व पार्षद राधा रमोला, विकाश शाही, संजय ध्यानी, पुष्कर गॉड अशोक शर्मा, गजेंदर शर्मा, प्रमोद


कुलियाल, जय गोपाल, अनुज कपुरवान, रामप्रसाद पैन्यूली,गजेंदर रतूड़ी,सागर, गोपाल भट्ट, अजय सेमवाल, संजय ग्वाड़ी,डी.पी रतूड़ी, आदर्श पैन्यूली, सचिन सेमवाल, नितिन इसी में नगर की महिलाओं ने भी महापौर और पार्षद के समक्ष अपने नगर की समस्याएं बताई जिनमे सुनीता शर्मा, रेणुका शर्मा, सुधा बडोनी, विमला कुलियाल, प्रीति राणा, विमला नौटियाल , मधु कपुरवान, कृष्ण उनियाल, दीलाम्बरी नेगी, अनीता पोखरियाल, वहीँ मेयर शम्भू पासवान और पार्षद रेहा संजय ध्यानी द्वारा सभी समस्याओं का जल्द निराकरण करने की बात कही और सभी समस्याओं का हल जल्द से जल्द करने का वादा किया