भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन…… सिंह कुलवंत चड्ढा

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार धर्मनगरी हरिद्वार मे बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बहनो ने भाईयो की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लम्बी उम्र की प्रार्थना की भाइयो ने उपहार आदि भेंटकर बहनो को हर सुख दुख मे साथ निभाने और रक्षा करने का वचन दिया।रक्षाबंधन पर्व को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार मे उल्लास का वातावरण बना राजरोग मे रक्षाबंधन पर विशेष रूप से बनने वाली सेवईंया बनायी गई।भाईयो को राखी बांधने मायके आयी बहनो का भाईयो का स्वागत किया।बहनो ने टीका लगाकर और आरती उतारकर भाईयो को राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके स्वस्थ व सुखी जीवन की कामना की।इसी क्रम मे महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेट्टी के सुपुत्री जसिका सेट्टी ने अपने भाई रुद्र सेट्टी को राखी बांधकर मिठाई खिलाई तथा उनकी लम्बी आयु की कामना की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय भागवत परिवार के संस्थापक अध्यक्ष मा.कुलवंत सिंह चड्डा को राष्ट्रीय भागवत परिवार की बहनो ने राखी बांधकर व आरती कर चड्डा जी की स्वास्थ्य,लम्बी उम्र की कामना की।कुलवंत सिंह चड्डा ने बताया कि भागवत परिवार की सभी बहनो ने मेरी कलाई पर राखी बांधी मे भागवत परिवार की और से सभी बहनो का हार्दिक अभिनंदन हार्दिक स्वागत करता हुं।उन्होने सभी बहनो को रक्षाबन्धन की शुभकामनाए बधाई दी।इस अवसर पर भागवत परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमार को उनकी बहन ने राखी बांधकर व आरती कर भाई के लिए सुख शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की लोकेश कुमार ने सभी देशवासियो को रक्षाबंधन की शुभकामनाए प्रेषित की कार्यक्रम में उपस्थित किरण सिंह, रीता चमोली, रजनी वर्मा, रेनू शर्मा, साधना राघव, प्राची मिश्रा, सीमा कश्य, कस्ती देवी, ममता तिवारी, अंजलि वेस्ट , कविता, अंजू रावत, शांति देवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!