बिक्रमजीत सिंह
रूड़की (संसार वाणी) हरिद्वार पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए तीन लडकियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा है कि रुड़की में होटल सत्यम पर रेड की गई जहां होटल में बुलाकर लडकियों से जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। होटल एक सम्मानित पार्टी के नेता से जुडा बताया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।दिल्ली, पंजाब और यूपी की लडकियां अरेस्ट मुखिबर की सूचना पर की गई कार्रवाई में दिल्ली, पंजाब और यूपी की लडकियां बरामद की गई। एक कमरे में दो लडकियां एक और एक लडका मौजूद था। बताया जा रहा है कि तीनों लडकियां पढी लिखी है और उनको नौकरी का झांसा देकर जिस्मफरोशी में धकेला गया था।

नेताजी के होटल में पढ़ी लिखी लड़कियों से जिस्मफरोशी, पंजाब, दिल्ली, यूपी की लड़कियों सहित कारोबारी अरेस्टकौन कौन हुए गिरफ्तार, गिरफ्तार लोगों में ज्योति, पूजा जानकारी शामिल हैं जबकि ग्राहकों में सचिन, मोहसित और अफजाल शामिल हैं। तीनों स्थानीय व्यापारी बताए जा रहे हैं। पुलिस को मौके से कई रसूखदारों के बारे में जानकारी मिली है। जिनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे रुउकी और आस पास के इलाकों में हडकंप मचा हुआ है। जल्द ही ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।उशा उर्फ संजना करती है लडकियों का बंदोबस्तवहीं जांच में ये भी सामने आया है कि संजना और नीरज शर्मा के अलावा सूरज व निशांत नाम के व्यक्ति इस धंधे को कर रहे थे। जबकि होटल किसी नेता का होना बताया जा रहा है। पुलिस इसको तस्दीक कर रही है। फिलहाल जिन नंबरों की जानकारी हाथ लगी है पुलिस उनकी तस्दीक कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।