बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) आज संगम अकादमी पब्लिकेशन एवं संगम वाटिका कोटा राजस्थान के निदेशक ओम प्रकाश लवलनशी के द्वारा शिक्षा,साहित्य,कला एवं संस्कृति के संगम के रूप राष्ट्र और समाज हित में उत्तम कार्यों के आधार पर समाज और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत,क्रांतिकारी सोच एवं सनातन संस्कृति को अग्रसर करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी,शिक्षाविद,हिंदी साहित्यकार ओर देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी को देश सेवा में समर्पण,निश्वार्थभाव सेवा एवं कर्तव्य निष्ठा के लिए “माँ भारती सेवा सम्मान ” से अंलकृत किया गया।यह सम्मान संस्था निदेशक ओमप्रकाश लवलनशी के द्वारा वर्चुअल प्रदान किया गया।संस्था,वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रजनीश सैनी को सम्मानित किये जाने पर गौरवांवित महसूस कर रही हैं।देश के समाजसेवियों,साहित्यकारो,मित्रगणों,परिवारजनों और फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने एक बार फिर डॉ सैनी को सम्मानित किए जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।