पंचायती रूल ऐंड जेंडर अवेयरनेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट” प्रगति संस्था द्वारा दो दिवसीय कानूनी साक्षरता व महिला अधिकार पर प्रशिक्षण….

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) पंचायती रूल ऐंड जेंडर अवेयरनेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट” प्रगति संस्था द्वारा दो दिवसीय कानूनी साक्षरता व महिला अधिकार पर प्रशिक्षण होटल ड्रीम लेंड बहादराबाद हरिद्वार में किया गया | जिसमें बहादराबाद ब्लॉक के समूह की महिलाएं, आशा वर्कर आंगनवाड़ी वर्कर और समुदाय की 60 महिलाओं ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति हरिद्वार देहरादून की पूर्व सदस्य पूजा शर्मा व बाल कल्याण समिति हरिद्वार की वर्तमान सदस्य नाज ने प्रतिभागियों को बच्चों की सुरक्षा के लिए बने कानून के बा रे में विस्तार से बताया उन्होंने POSH बच्चों से जुड़ी स्कीम प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही प्रगति संस्था की सदस्य रेखा पुंडीर, पुष्पा बिष्ट शिवांगी नेगी, द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा , domestic Violence, व POSH एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई की किस प्रकार महिलाएं घरेलू हिंसा व कार्य स्थल में हिंसा के विरुद्ध बने कानूनों से खुद के लिए सुरक्षित दायरा तय कर सकती है व आवश्यकता पड़ने पर किन हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकती है ,साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानकारी दी गई |महिलाओं के साथ समाज में हो रही चुनौतियों के विषय में चर्चा की गई व महिलाओं का मार्गदर्शन किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!