हिंदुस्तानी पसमांदा मंच द्वारा उत्तराखंड में संगठनात्मक पुनर्गठन,फुरकान अंसारी को अहम जिम्मेदारी

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद मीर ने आज उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में संगठनात्मक ढांचे में महत्वपूर्ण फेरबदल की घोषणा की। इस विशेष बैठक में संगठन के विस्तार, सामाजिक न्याय,और राष्ट्र निर्माण की दिशा में नए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।शमशाद मीर ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ.मोहन भागवत एवं इंद्रेश कुमार द्वारा मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ किए गए संवाद की जोरदार सराहना की।उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल है। हिंदुस्तानी पसमांदा मंच इस मिशन को घर-घर तक पहुँचाने और जन-जन को जोड़ने का काम करेगा।यह केवल एक विचार नहीं,बल्कि एक आंदोलन है जो भारत को समरसता की नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शमशाद मीर के नेतृत्व में संगठन को नई दिशा देने और RSS के सामाजिक समरसता के मिशन को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का संकल्प लिया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में पसमांदा समाज के युवाओं, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए विशेष शिविर,संवाद सत्र,और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।हिंदुस्तानी पसमांदा मंच का यह प्रयास,भारत में सामाजिक समरसता, सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को एक नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगा।इस मौके पर डॉ मोहम्मद इंतेजार मराठा को प्रदेश सचिव,समाजसेवी फुरकान अंसारी को प्रदेश प्रवक्ता, शहनाज मंसूरी को प्रदेश सचिव, मुदस्सिर मंसूरी को जिलाध्यक्ष, तनवीर खान को जिला संगठन मंत्री अन्य कई कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर मनोनीत किया गया।इस दौरान मुदस्सिर मंसूरी, अनीस,सलमान मंसूरी, असहर,शहनाज़,फुरकान अंसारी,अमजद शाह, तनवीर,क़ादिर व मोहम्मद ज़ैद सहित प्रमुख स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!