आधार कार्ड धारकों के लिए नई मुसीबत, आधार कार्ड पर नया नियम लागू

बिक्रमजीत सिंह

(संसार वाणी) Aadhar Card New Rule : अगर आज के इस डिजिटल युग में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। क्योंकि आधार कार्ड हर व्यक्ति का एक पहचान है फिर चाहे बैंक खाता खोलना हो, सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर मोबाइल नंबर लेना हो आधार नंबर की जरूरत लगभग हर जगह पड़ती है। ऐसे में UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) समय-समय पर आधार से जुड़े नियमों और सुविधाओं में बदलाव करता रहता है। वर्ष 2025 की शुरुआत में भी आधार कार्ड को लेकर कुछ नए नियम और जरूरी अपडेट जारी किए गए हैं, जिनके बारे में हर नागरिक को जानना आवश्यक है। आधार कार्ड अपडेट की समय सीमा अनिवार्य?सभी आधार कार्ड धारकों के लिए अभी अपडेट यह है कि UIDAI ने 2025 में यह स्पष्ट कर दिया है कि हर आधार धारक को अपने आधार कार्ड में दिए गए पते, मोबाइल नंबर, और फोटो आदि को हर 10 साल में एक बार अपडेट करना जरूरी है। यदि आपने पिछले 10 वर्षों में अपने आधार में कोई अपडेट नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।ध्यान दें : इससे आपकी पहचान हमेशा ताजा और सही बनी रहेगी और किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने में परेशानी नहीं होगी। ऑनलाइन सेल्फ अपडेट सुविधाअब UIDAI ने आधार धारकों को आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट की सुविधा दी है। इसके जरिए आप घर बैठे:पता (Address)मोबाइल नंबरईमेल IDभाषा को अपडेट कर सकते हैं, बिना आधार सेवा केंद्र जाए।हालांकि, बायोमेट्रिक डिटेल्स (फिंगरप्रिंट, आंख की स्कैन) अपडेट कराने के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!