ताइक्वांडो कंपटीशन में 150 से अधिक बच्चों ने पार्टिसिपेट किया और अपनी अच्छी प्रतियोगिता दिखाई….

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार ताइक्वांडो हरिद्वार के तत्वाधान में जिला हरिद्वार ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में रहा जिसमें 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन दिखाया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की भूमिका मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा सैनी ने निभाई प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल की भूमिका राष्ट्रीय जज मन्नू सोनकर मेघा अजय वर्मा आदित्य सिंह माहिर मल्होत्रा और रविंद्र परमार के द्वारा निभाई गई प्रतियोगिता में ताइक्वांडो उत्तराखंड के अध्यक्ष अमित मल्होत्रा उपस्थित रहे उन्होंने बताया ताइक्वांडो को इतिहास हांगकांग से भारत लौटने के बाद मास्टर पूरन एंड्रयू गुरुंग ने ताइक्वांडो को भारत में पेश किया।

ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट डिग्री में हासिल की जाती है, जिसमें अभ्यासकर्ता तीन से पांच साल के भीतर पहली डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल करने में सक्षम होता है। कुछ स्कूल एक छात्र को ब्लैक बेल्ट हासिल करने से पहले कम से कम चार से पांच साल का प्रशिक्षण देते हैं, जबकि अन्य ऐसा नहीं करते हैं।इसके अलावा, दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेना के सदस्य ताइक्वांडो के शुरुआती प्रसार के लिए काफी हद तक जिम्मेदार थे , जब उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों में कुछ पहले कोरियाई मार्शल आर्ट क्लबों की स्थापना की ताइक्वांडो कला एक कोरियाई मार्शल कला है. इस खेल में दो खिलाडी एक दूसरे को अपनी लात का प्रयोग करके लड़ते हैं प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा 12 साल से कम बालकों के वर्ग के अध्यक्ष मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी अरनव कोजिमा, आरुष शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल आयुष राणा, रेड ड्रैगन ताइक्वांडो अकादमी अध्यक्ष ओजिमा मनासवीन, ओजीमा

यशवर्धन एवं दक्ष मॉडल चिल्ड्रन एकेडमी दिव्यांशु शर्मा योग धाम फिटनेस सेंटर अभिराज, दिल्ली पब्लिक स्कूल अभीनव सिंह, मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी लक्ष्य योगदान अर्णव यादव, मॉडल चिल्ड्रन एकेडमी नियर रजत एवं आर्यन त्यागी योग धाम रूद्र वलिया ओजिमा ने कांस्य पदक प्राप्त किया 12 साल से कम उमर के वर्ग में आदित्य शर्मा मॉडल चिल्ड्रन एकेडमी अंजलि नवयुवक ताइक्वांडो अकैडमी अनय चौहान योगधाम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, 14 साल से कम बालकों के वर्ग बालको में कार्तिक चौहान योगधाम हेमंत शर्मा मॉडर्न मॉडल मॉडल चिल्ड्रन एकेडमी कुशल मॉडल चिल्ड्रन एकेडमी अभी रोजिमा अध्यक्ष योग धाम निकुंज सिंह प्रतियाल योग धाम ने सर्व पदक प्राप्त किया 17 साल से कम बालकों में अर्जुन नेवी ताइक्वांडो अकैडमी नवयुग ताइक्वांडो अकैडमी सिद्धार्थ योजना तनिक अकादमी में चरण एवं कुशल नवयुग एकेडमी सा शब्द प्राप्त किया 17 साल से कम बालिकाओं के बारे में अनु शिक्षा मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी भूमि भारद्वाज नेवी ताइक्वांडो अकादमी नई स्वर्ण पदक प्राप्त किया 17 साल से अधिक बालिकाओं के वर्ग में मोहम्मद जाकिर बाकी

सामान रखने से छोड़कर नवयुवक्ता ताइक्वांडो अकैडमी सोहन फौजी मानेसर एवं लव बड़वानी हरिद्वार शुभम फौजी मनी रजत पदक प्राप्त किया प्रतियोगिता का समापन हरिद्वार ताइक्वांडो के अध्यक्ष अभिनव शर्मा द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी उत्तराखंड स्टेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे इसके लिए जल्दी हरिद्वार में एक परीक्षण कैंप लगाया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों को नई तकनीक से अवगत कराया जाएगा,भूमि ममगैन- स्वर्ण पदक ,अनिशिखा -स्वर्ण पदक,अग्रिमा भट्ट- स्वर्ण पदक,वीर धीमान- स्वर्ण पदक,अर्णव -रजत पदक,कुशल -स्वर्ण पदक,अभिनव- रजत पदक,दक्ष- स्वर्ण पदक हेमन्त- स्वर्ण पदक इशांत- रजत पदक कोच रविंदर परमार,वीरेन फर्तियाल, मनु सोनकर, मेघा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *