हरिद्वार में ताईक्वांडो का महाकुंभ: 23 राज्यों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी कर रहे दमखम का प्रदर्शन

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) ताईक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में और ताईक्वांडो उत्तराखंड के द्वारा 23 से 25 जून तक श्री प्रेम नगर आश्रम मल्टीपरपज़ हॉल, हरिद्वार में 42वीं जूनियर क्योरुगी एवं 15वीं पूमसे नेशनल जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता तथा 39वीं सब-जूनियर क्योरुगी एवं 13वीं पूमसे प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर ताईक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली से आए लगभग 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता की शुरुआत उत्तराखंड के खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, गढ़वाली नृत्य, योग प्रदर्शन और ताईक्वांडो डेमो से हुई। इस मनमोहक प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।प्रमुख अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा,“इन बच्चों को देख कर मेरा बचपन याद आ गया। मैं स्वयं एक राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रहा हूं। योगा जो हमारी परंपरा और संस्कृति से जुड़ा है, और ताईक्वांडो जो आज भारत में तेजी से उभरता खेल बन चुका है—इन दोनों का प्रदर्शन देखना अत्यंत गर्व की बात है।”उन्होंने देशभर से आए खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों और आयोजकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच सिद्ध हो रही है, बल्कि उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *