खानपुर विधायक उमेश कुमार ने की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भेंट कर सौंपा ज्ञापन……

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार ( संसार वाणी) खानपुर से हमारे लोकप्रिय विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर दो प्रमुख मांगें रखीं। उन्होंने ये मांगें गैरसैंण में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूरी कीं।लक्सर और खानपुर को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांगविधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश से खानपुर और लक्सर क्षेत्र में किसानों की फसलें, जैसे कि गन्ना, धान और ज्वार, पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से कृषि पर निर्भर है। किसानों ने कर्ज लेकर फसलें उगाई थीं और अब उन्हें चुकाने में असमर्थ हैं। फसलों के नष्ट होने से पशुओं के लिए चारे की भी समस्या खड़ी हो गई है।उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन क्षेत्रों को तुरंत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांगएक दूसरे ज्ञापन में उमेश कुमार ने लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की। उन्होंने बताया कि पहले सभी ट्रेनें लक्सर से होकर गुजरती थीं, लेकिन बाईपास बनने के बाद अधिकांश ट्रेनें बाईपास से निकल जाती हैं। इससे स्थानीय लोगों, छात्रों और व्यापारियों को भारी असुविधा हो रही है।विधायक ने आग्रह किया कि बाईपास से गुजरने वाली सुबह और शाम की सभी ट्रेनों को लक्सर जंक्शन पर रोका जाए। उनका मानना है कि इससे न केवल यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करवाकर केंद्रीय रेल मंत्री को भेजने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!