एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा कावड़ विशाल भंडारा……

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) सावन के पावन पर्व पर हरिद्वार की सामाजिक संस्था एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा हरिद्वार रुड़की रोड पर आस्था फार्म्स हाईवे पर भोले के भक्तों की सेवा में चार दिवसीय विशाल भंडारे का आज समापन हुआ जिसमे हजारों की संख्या कावड़ियों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण कियाएस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी अमित सैनी ने कहा है की उनकी संस्था विगत कई वर्षों से विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करती आ रही है जिसमे संगीतमय सुंदरकांड, निर्धन कन्याओं का विवाह , पौधारोपण इत्यादि कार्यकर्मों के साथ साथ कई वर्षों से कावड़ियों की सेवा हेतु विशाल भंडारे का आयोजन करती आ रही है जिसमे कावड़ियों हेतु भोजन, ठंडा पानी, शीतल जलजीरा , मीठी खीर के साथ साथ उनके स्नान हेतु पानी के फब्बारे की व्यवस्था भी की जाती है जिससे तपती गर्मी में उनको आनंद प्राप्त हो सके एवम उनके रात्रि विश्राम हेतु टेंट की भी व्यवस्था की जाती हैसंस्था के मीडिया प्रभारी विश्वास सक्सेना ने बताया कि एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन संस्था बहुत अल्प समय से बड़े बड़े सामाजिक कार्य करके आज हरिद्वार की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं में स्थान बना लिया है जिसका श्रेय संस्था के सदस्य प्रसन्न त्यागी, अरुण सैनी, पंकज पंत, मास्टर सुदेश सैनी , प्रधान रविंद्र सैनी, राम खत्री, शुभम जोशी, कुशल श्रीवास्तव, डॉली सैनी, प्रतिमा सैनी इत्यादि को जाता हैकावड़ भंडारा शिविर में हरिद्वार के प्रमुख समाजसेवी मुनीश सैनी, विशाल गर्ग, राजकुमार सैनी के साथ साथ निर्देश सैनी, रामनिवास सैनी, मयूर सैनी, रफल जी, अजय सैनी, हिमांशु पाल , अमन खन्ना, पदम सिंह सैनी, राकेश मिश्रा, जोगेंद्र पाल, बृजमोहन, अशोक खन्ना, अंकित कोरी, आर के सैनी, राकेश सैनी, प्रसन्न त्यागी, अरुण सैनी, पंकज पंत, मास्टर सुदेश सैनी , प्रधान रविंद्र सैनी, राम खत्री, कुशल श्रीवास्तव, डॉली सैनी, प्रतिमा सैनी, मिनी पुरी इत्यादि लोगो ने अपना सहयोग एवं सेवाएं प्रदान की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *