ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर्मशील, उत्साही तथा निरंतर सक्रिय रहने वाले मुख्यमंत्री हैं । आज ज्ञात हुआ है कि कावड़ यात्रा की समीक्षा करने हेतु हरिद्वार पधार रहे हैं। उनका हरिद्वार के सभी जनों के तरफ से हार्दिक स्वागत है तथा उनसे कुछ आग्रह भी है और मेरा भरोसा है गंभीरता से समस्या का समाधान करेंगे। कांवड यात्रा शिवभक्तों के लिए महत्वपूर्ण यात्रा होती है, इस यात्रा में शिवभक्त पूरे संयम के साथ तपस्या करते हैं। शिवभक्त विभिन्न रूपों में हरिद्वार से जल उठाकर अपने-अपने क्षेत्र में भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं। अतः इस कावड़ यात्रा की शुद्धता पवित्रता बनाए रखना आवश्यक है तथा इसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष
महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी महाराज ने कहा गत वर्षो से कांवड़ यात्रा पर भी जिहादियों की निगाह लग गई है। उसी षड्यंत्र के तहत बड़ी संख्या में जिहादी विभिन्न रूपों में कांवड़ यात्रा में सक्रिय होते हैं और सोची समझी रणनीति के तहत धार्मिक व्यापार जिहाद के तहत बड़ी मात्रा में कांवड़ से संबंधित व्यापारी के रूप में हरिद्वार में जगह-जगह बैठ जाते हैं और अपना नाम बदलकर तथा छद्म वेष रखकर गैर हिंदू बड़ी मात्रा में कावड़ से संबंधित वस्तुओं को बेचते हैं तथा कावड़ में उपद्रव की योजना बनाते हैं। मौका मिलने पर कावड़ में विघ्न डालने का प्रयास करते हैं। पिछली कावड़ यात्रा के दिनों में भी ऐसी घटनाएं प्रकाश में आई है। मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन हरिद्वार से आग्रह करता हूं कावड़ यात्रा से संबंधित सामान बेचने वालों पर कड़ी निगरानी की
जाए और उनकी पहचान की जाए क्या, वह गैर हिंदू या कोई जिहादी तो नहीं है और उनको जगह-जगह पर बैठकर सामान बेचने न दिया जाए। केवल हिंदुओं को ही कावड़ से संबंधित सामान को बेचने की अनुमति दी जाए। इसके लिए उनकी पहचान करना अति आवश्यक है जिससे कावड़ यात्रा पूरी तरह सुरक्षित हो सकती है। उपद्रव होने का अवसर भी समाप्त हो सकता है तथा कावड़ यात्रा की शुद्धता पवित्रता बनी रह सकती है। शिवभक्त कावड़ यात्रा में शुद्धता पवित्रता के साथ यात्रा करते हैं। कावड़ यात्रा में शिव भक्तों के तप में किसी भी प्रकार का बाधा न आए यह शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है।