बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) राष्ट्रीय भागवत परिवार संगठन के तत्वावधान में ज्वालापुर-हरिद्वार प्रेस क्लब (रजि०) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान संगठन की ओर से सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय भागवत परिवार के पदाधिकारियों ने ज्वालापुर-हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। वही बैठक के दौरान पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रहित से जुड़ी महत्वपूर्ण भूमिकाओं एवं भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा भी की गई।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष बाबर खान ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए आगामी ज्वालापुर-हरिद्वार प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य एवं गरिमामय बनाने के लिए अपने विचार साझा किए तथा इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार करने पर बल दिया। महामंत्री मोहम्मद आरिफ चौधरी ने पत्रकारों को संगठित एवं मजबूत बनाने के साथ-साथ संगठन में सदस्यता अभियान को और अधिक गति देने की आवश्यकता पर जोर दिया है। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार साझा किए। वही उपाध्यक्ष नौशाद अली, सचिव नवनीत शर्मा एवं कोषाध्यक्ष फुरकान अंसारी ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया है। कार्यकारिणी सदस्य विक्रमजीत सिंह ने स्वागत और बैठक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। एंव इसे सुंदर बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर निष्पक्ष एवं सशक्त पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य तनवीर खान, प्रिंस अग्रवाल, गुलफान अहमद, अरशद अली, आस मोहम्मद, अमित वर्मा उपस्थित रहे।









