बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब रजि० के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर शहर एवं समाज से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक, गंभीर एवं सार्थक चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष बाबर खान ने किया। उन्होंने पत्रकार हितों, सामाजिक सरोकारों एवं प्रेस क्लब की गतिविधियों को लेकर अपने विचार रखते हुए प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई। साथ ही प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी को प्रेस क्लब के आगामी शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में भी अवगत कराया गया।

भेंट-मुलाकात के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा और आपसी सहयोग को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ। इस अवसर पर प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान बाबर खान (अध्यक्ष), नौशाद अली (उपाध्यक्ष), नवनीत शर्मा (सचिव), मोहम्मद आरिफ (महामंत्री), फुरकान अंसारी (कोषाध्यक्ष), विक्रमजीत सिंह, अरशद अली, गुलफान अहमद, शमीम, नसीब कुरैशी, इरफान आदि उपस्थित रहे।









