तिरंगे पर अशोक चक्र की जगह उर्दू/अरबी भाषा में अंकित था‘कलमा’ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज पूरी खबर पढ़ें……

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धनपुरा-घिस्सुपुरा क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का गंभीर मामला सामने आया है। मामला सामने आते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और फेरुपुर चौकी पहुँच कर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। घटना की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बजरंग दल के जिला मंत्री जिवेन्द्र तोमर ने बताया कि 15 अगस्त को क्षेत्र में 2-3 व्यक्ति एक ऐसा ध्वज लेकर घूम रहे थे, जिस पर अशोक चक्र की जगह उर्दू/अरबी भाषा में ‘कलमा’ अंकित था। इसका हिन्दी अनुवाद है— “अल्लाह के सिवा कोई पूजनीय नहीं है”। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस प्रकार का ध्वज लहराना भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के संकेत जैसा है, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है और लोगों में आक्रोश फैल सकता है।जिला मंत्री ने आजम पुत्र अज्ञात व अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपमानित ध्वज की रंगीन फोटो भी तहरीर के साथ पुलिस को सौंपी है।थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले में आजम व अज्ञात के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!