बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) आज भगवानपुर विधानसभा के शीला देवी इंटर कॉलेज डाडा पट्टी 79 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिंदी साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलाम किया और यह संकल्प लिया कि प्रत्येक नागरिको एकजुट होकर अपने उत्तरदायित्व निभाने चाहिए।तब जाकर ‘विकसित भारत’ का स्वप्न साकार होगा।इस पावन अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद एवं वीर अब्दुल हमीद सहित अनेको अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस,त्याग और बलिदान को नमन करने का दिन है।क्योंकि उनके द्वारा किए गए बलिदानों से आज हम देश में स्वतंत्र होकर निवास कर रहे हैं हमें अपने देश के वीर सैनिकों के द्वारा किए गए बलिदान,समर्पण एवं निष्ठा को सदैव याद रख देश सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए और अपने हृदय में देश प्रेम की भावनाएं बनाए रखना चाहिए।कार्यक्रम का बहुत सुंदर संचालन अनिल सैनी के द्वारा किया गया।कॉलेज के बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर भाषण,कविताओ और सुंदर-सुंदर देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर इस उत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज परिवार की ओर से प्रधानाचार्य कमल सैनी,हिमांशु सैनी प्रवक्ता रसायन,पिंटू सैनी प्रवक्ता गणित,साक्षी पवार प्रवक्ता जीव विज्ञान,अनुपम सैनी प्रवक्ता भौतिक विज्ञान,विशेष सैनी वरिष्ठ लिपिक,सागर बर्मन अरुण सैनी,सचिन सैनी,विनोद सैनी,ओमवीर सैनी,ज्योति सैनी, लिपिका सैनी,रजनी सैनी,शैली सैनी,आयशा प्रवीन,सपना, मोनिका सैनी,शिखा सैनी, निकिता,पारुल कांगड़ा आसरा प्रवीन आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।