विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा विष्णु लोक कॉलोनी में किशोरी विकास केंद्र का उद्घाटन

बिक्रमजीत सिंह

(हरिद्वार) विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग ने विष्णु लोक कॉलोनी में एक किशोरी विकास केंद्र का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में विशेष मुख्य अतिथियों में डॉक्टर कल्पना चौधरी (सीमा डेंटल कॉलेज की प्रसिद्द चिकत्सक और वरिष्ठ समाज सेवी), संध्या सिंह

(संगीतकार) और विश्व हिन्दू परिषद् के रवि भूषण जोशी , दीपक तलियान , रवि चौहान , और सौरभ सक्सेना उपस्थित थे।रवि भूषण जोशी ने किशोरियों को संबोधित करते हुए बताया कि हिंदू समाज को मजबूत बनाने के लिए किशोरियों को मजबूत बनाना आवश्यक है। किशोरी विकास केंद्र में किशोरियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का मौका दिया जाएगा, जैसे कि व्यायाम, योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, और दंड युद्ध। उन्होंने यह भी बताया कि स्वालंबन की दृष्टि से

किशोरियों को मेहंदी, ब्यूटीशियन, और संगीत का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिसमें किशोरियों की सक्या १८ थी।डॉक्टर कल्पना चौधरी जी ने सभी व्यवस्थाओं में सहयोग किया और किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए, और योग के महत्व पर भी चर्चा की।इसके बाद, डॉ कल्पना जी ने किशोरियों को संगीत सीखने हेतु एक हारमोनियम प्रदान किया। अंत में, संध्या सिंह जी ने एक भक्ति गीत के सुनकर कार्यक्रम का समापन किया।

कार्यक्रम में कविता श्रीवास्तव, मनीषा, आशा, तनु, गॉड, रश्मि, दीपाली, दिव्या, काव्या, सुनीति, रश्मि, और पायल आदि भी उपस्थित रहीं।यह आयोजन सामाजिक माध्यमों के लिए भी उपयुक्त है, ताकि लोग इस उत्कृष्ट पहल के बारे में जान सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *