हिंदी दिवस पर हिंदी सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए हिंदी साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) आज हिंदी दिवस के उपलक्ष पर संगम अकादमी कोटा राजस्थान के निदेशक ओमप्रकाश लवलंशी के द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद एवं युवा हिंदी साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी ‘राजेंद्र ‘ को हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार एवं विशेष योगदान के लिए ‘ हिंदी सेवा रत्न सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया है।कोटा राजस्थान की संगम अकादमी हिंदी साहित्य में गद्य एवं काव्य लेखन के लिए विशेष योगदान करने वाले साहित्यकारों को सम्मानित करने का कार्य रही है। शिक्षा,साहित्य,कला और संस्कृति में विशेष योगदान के लिए डॉ रजनीश सैनी को सम्मानित किया गया है।क्योंकि डॉ सैनी के द्वारा प्रकाशित पुस्तक सच्चे देशभक्त देश के उन महान समाज सुधारको,संतो एवं नोबेल पुरस्कार विजेताओं के जीवन परिचय से प्रेरणा लेकर लिखी गई है।संगम अकदमी राजस्थान के द्वारा राष्ट्रीय साहित्य सम्मान आदि से सम्मानित किया जा चुका है।डॉ रजनीश सैनी के द्वारा लिखित पुस्तकों में परमवीर चक्र विजेता, देश के रत्न भारत रत्न एवं दोहरे शतकवीर अभी प्रकाशन में है।साहित्यकारो, समाजसेवियों एवं पाठको तक पुस्तक प्रकाशित होकर जल्दी ही पहुंचेगी। साहित्य में अति विशिष्ट योगदान के लिए डॉ रजनीश सैनी को देश के प्राचीन विक्रमशिला विद्यापीठ भागलपुर बिहार से विद्या वाचस्पति मानद सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। हिंदी सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किए जाने पर देश के वरिष्ठ हिंदी साहित्यकारों जिनमे डॉ रविंद्र सैनी,डॉ संजय सैनी, किसलय क्रांतिकारी,सो सिंह सैनी,राम शंकर सिंह,एस के सैनी,अनिल अमरोही,नवीन शरण निश्चल,रामवीर सिंह,डॉ अशोक शर्मा,डॉ राजकुमार उपाध्याय, एड आशीष राष्ट्रवादी,राजीव सैनी,डॉ गंगाशरण आर्य,डॉ योगेश त्रेहन आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।उन्होंने कहा कि युवा हिंदी साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी साहित्य क्षेत्र और में युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *