2027 के विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण को नही चाहिए पैरासूट प्रत्याशी,श्यामपुर में हुई सर्वसमाज की बैठक

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव 2027 को लेकर ग्रामीणों की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी की तैयारीयों को लेकर पूर्व बीडीसी सानू अन्सारी के आवास श्यामपुर कांगड़ी ग्रामीण में जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की दूसरी बैठक हुई,जिसमें ये निर्णय लिया गया है की हरिद्वार ग्रामीण सीट पर पैराशूट प्रत्याशी इस बार किसी भी तरह मंजूर नहीं होगा। वहीं जनप्रतिनिधि ने सभी से सामाजिक समस्याओं को जाना एवं सामाजिक समस्याओं का निस्तारण कैसे हो इस पर चर्चा की,सभी ने बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी किसी गरीब की बेटी की शादी का मामला हो या कोई अन्य प्रकार की समस्या होगी तो सर्व

समाज उसके निस्तारण मे साथ देगा और उसकी आर्थिक मदद भी करेगा। इस कार्य के लिए जल्द ही एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा।इस बैठक में गाँव पदार्था से पूर्व प्रधान नज़ाकत अंसारी ,नसीरपुर कला से प्रधान साजिद अंसारी, श्यामपुर से सानू अन्सारी ने भी कहाँ कि सरकार को बलात्कारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानून लाना चाहिए ताकि देश में ऐसी घटना न हो। इस दौरान पूर्व प्रधान नज़ाकत अन्सारी कांग्रेस से पूर्व प्रत्याशी हरिद्वार ग्रामीण इरशाद अन्सारी हरिद्वार ग्रामीण से पूर्व प्रत्याशी मुकर्रम अन्सारी प्रधान इरशाद निसदरपुर प्रधान जाफिर अली बादशापुर प्रधान नसीरपुर कलाँ साजिद अली पूर्व प्रधान ताहिर सुल्तानपुर कुनारी पूर्व प्रधान चन्दपुर अब्बास अली प्रधान गाड़ोवाली फुरक़ान अन्सारी पूर्व प्रधान तालिब के पुत्र युनूस अली पूर्व बीडीसी सानू

अन्सारी मुस्तकीम अंसारी नज़र हसन अंसारी बीडीसी मुसर्रफ यासीन हाजी क़ासिम इंजीनियर रियासत अली रोशन दिन नंबरदार मुंशी शकील उप प्रधान सलीम अहमद अंसारी गुल सनोवर डीलर जब्बार शौकत नीरज अमित मास्टर गुलशेर हाजी शहजाद मोहम्मद खालिक इसरार अहमद अकरम अंसारी आज़म अन्सारी गुलसन अन्सारी डॉ नूर अली तासिन अहमद इरसाद अली पूर्व बीडीसी ज़ाहिर हसन मास्टर मुर्सलीन प्रधान गुलशेर आबिद चेयरमैन जॉनी मलिक जब्बार सोकत मलिक मसव्वार सलमानी सहिद मलिक वसीम अहमद सलीम ख़ान फुरक़ान ठेकेदार आमिर क़ुरैशी तंजिम प्रधान अकील शौक़ीन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *