बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) दिनांक 18/07/2025 को देहरादून निवासी ने चौकी हर की पैड़ी पहुंचकर सूचना दी कि उसकी बहन उम्र 24 वर्ष आपसी विवाद के कारण बिना बताए हरिद्वार आ गई है और हर की पैड़ी क्षेत्र में आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है।इस संवेदनशील सूचना पर तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम SI संजीत कंडारी, HC संजय पाल, तथा का. भूपेंद्र गिरीको तत्काल जानकारी दी गई एवं युवती का मोबाइल नंबर साझा किया गया।टीम ने बिना समय गंवाए हर की पैड़ी क्षेत्र में सघन तलाश अभियान चलाया और युवती को ढूंढ निकाला। उसे चौकी लाकर सुरक्षित रखा गया और उसे समझा बुझाकर फिर उसके भाई एवं जीजा के सुपुर्द स्वस्थ एवं सकुशल किया गया।परिजनों ने हर की पैड़ी चौकी पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और त्वरित, संवेदनशील कार्रवाई के लिए उत्तराखंड पुलिस की सराहना की।