हरिद्वार : विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग ने हरिद्वार नगर में संस्कार शालाओं का एक दक्षता वर्ग आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय राधे श्याम द्विवेदी जी (संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद) ने मुख्य संचालन किया।
इस दक्षता वर्ग में प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अरुण गुप्ता , जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट प्रज्ञा शर्मा, सौरभ सक्सेना जी आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर 16 संस्कार शालाओं के शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
इस दौरान, राधेश्याम द्विवेदी जी ने शिक्षिकाओं को उनके क्षेत्र में विस्तार से जानकारी दी।वे निर्धारित पाठ्यक्रमों के बारे में भी बताते हुए सारस्वती वंदना, वंदे मातरम, भारत माता की आरती, पुष्पांजलि मंत्र, भोजन मंत्र, दीप प्रजनन मंत्र आदि का महत्व विस्तार से बताया।इसके अलावा, केशव सर के किशोरी विकास केंद्र का शुभारंभ भी माननीय द्विवेदी जी के कार्यक्रमों के द्वारा किया गया।यह अद्भुत दिन संस्कार शालाओं के शिक्षकों के लिए एक अद्वितीय अनुभव रहा।