एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए प्री प्राइमरी विंग के नन्हें मुन्हों ने अपने यूकेजी के छात्रों के लिए *उड़ान* ग्रेजुएशन डे मनाया।

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार बी एम एल मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल, गंगा ग्रीन्स, हरिद्वार।दिनांक 20/03/2024″एक हज़ार मील सफलता की यात्रा की शुरुआत भी एक कदम से ही होती है”*लाओ त्सू* प्रगति और विकास का जश्न मनाने और अपनी विद्यार्थी जीवन में एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए प्री प्राइमरी विंग के नन्हें मुन्हों ने अपने यूकेजी के छात्रों के लिए *उड़ान* ग्रेजुएशन डे मनाया। छात्रों को आशीर्वाद देने और उन्हें महान शिक्षार्थी बनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, कर्नल कादयान जी,

हैड मिस्ट्रेस तपस्या मक्कर जी और एच आर विनोद डोभाल जी ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया । कक्षा १ और २ के छात्रों ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया ।एलकेजी के बच्चों ने चेयर डांस और नर्सरी के बच्चों ने रैंप वॉक किया। सभी किंडरगार्डन छात्रों ने अपने उत्साहपूर्ण प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके बाद समारोह का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा आया यानी यूकेजी के छात्र अपने दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर पहुंचे।

उनके मुस्कुराते हुए चेहरों का दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया । कर्नल कादयान जी, हैड मिस्ट्रेस तपस्या मक्कर जी और एच आर विनोद डोभाल जी ने उन्हें मंच पर योग्यता के स्क्रॉल प्रदान किए । प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर शिप्रा शर्मा, शिवानी राठौर और परमजीत डोगरा जी ने पूरे कार्यक्रम का आयोजन बेहतरीन ढंग से किया । नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए यह वास्तव में एक यादगार दिन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *