बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार(संसार वाणी) हरिद्वार ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आज मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडेशन परीक्षा का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस परीक्षा में ज़िले भर से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और आत्मरक्षा के इस लोकप्रिय खेल में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अर्णव यादव ने रेड वन बेल्ट, ओम मलियान ने ग्रीन वन बेल्ट, जबकि देव मलियान और देव्यांशी ने येलो बेल्ट प्राप्त की। इन बच्चों की मेहनत और लगन की सभी ने सराहना की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी की प्रिंसिपल सीमा सैनी ने की। वहीं परीक्षा के कोच रवींद्र परमार रहे, और बेल्ट एग्ज़ामिनर की भूमिका में उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव संदीप सैनी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रमाण पत्र और बेल्ट प्रदान किए गए। मुख्य अतिथियों ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ताइक्वांडो जैसे खेलों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की भावना विकसित होती है।यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ ने प्रतिभागियों की खूब हौसला अफ़ज़ाई की।